रेवाड़ी:कांग्रेस ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जमकर बीजेपी पर भड़ास निकाली और कहा कि ये सरकार किसान, जवान, कर्मचारी, व्यापारी, युवा, महिला व दलित विरोधी है.
बीजेपी सरकार हर कदम पर देशहित से खिलवाड़ कर रही है. भाजपा ने देश की आर्थिक स्थिरता को दांव पर लगा दिया है. सच्चाई ये है कि भारत वित्तीय आपातकाल की स्थिति में है. इस सरकार से हर वर्ग दुखी है. यह गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.
सरकार पर बरसे पूर्व सीएम
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने प्रदेश में चले बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का समापन रेवाड़ी में इसलिए किया, क्योंकि यह वीरों की भूमि है. हुड्डा ने भाजपा-जजपा के गठबंधन को बेमेल नाम दिया. उन्होंने कहा कि कैसी विडम्बना है कि जीतने वाली भाजपा तो हार का मंथन कर रही है और हमारी कांग्रेस पार्टी के विधायक जनता का धन्यवादी दौरा कर रहे हैं.
'मौजूदा सरकार कुछ दिन की मेहमान'
इन बातों से पता चलता है कि किसकी कैसी मानसिकता है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है व रोजगार सृजन कोमा में है. न नौकरी है, न रोजगार है और मंदी से देश और भी बुरा है.
डूबती अर्थव्यवस्था, घटती बचत, व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटालों में जनता के पैसे की लूट ने ये साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया है. यह सरकार थोड़े दिन की मेहमान है. तैयारी रखो, कुछ समय बाद कांग्रेस की सरकार दोबारा से बनने जा रही है.