हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरु गोरखनाथ का प्रकटोत्सव कल, रेवाड़ी में होगा प्रदेश स्तर का आयोजन - हरिद्वार

जोगी समाज की ओर से पहली बार प्रदेश स्तर पर गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव मनाया जाएगा. जिसे लेकर जोगी समाज के लोगों ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

रविवार को मनाया जाएगा गुरुगोरखनाथ का प्रकटोत्सव.

By

Published : Feb 9, 2019, 8:52 PM IST

रेवाड़ी: जोगी समाज की ओर से रेवाड़ी में 10 फरवरी को गुरु गोरखनाथ का प्रकट दिवस मनाया जाएगा. ये प्रकटोत्सव दिवस पहली बार प्रदेश स्तार पर आयोजित किया जाएगा क्योंकि इससे पहले तक जिला स्तर पर जयंती मनाई जाती थी.
बता दें कि जोगी समाज की ओर से पहली बार प्रदेश स्तर पर गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव मनाया जाएगा. जिसे लेकर जोगी समाज के लोगों ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
कार्यक्रम संयोजक डॉ. सतीश जोगी औलांत व राजू जोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी न्यौता भेजा गया है.

रविवार को मनाया जाएगा गुरुगोरखनाथ का प्रकटोत्सव.


इसके अलावा मुख्य रूप से योगी महासभा हरिद्वार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर के महंत बाबा बालक नाथ, अखिल भारतीय योगी महासभा के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. विलासनाथ के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री

डॉ. बनवारी लाल, रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, कोसली विधायक बिक्रम सिंह यादव व नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव आदि पहुंचेंगे. रेवाड़ी के जिला प्रधान रामनिवास जोगी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत शोभा यात्रा से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details