रेवाड़ी: कृषि कानून के विरोध में किसानों ने देशभर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं किसान आंदोलन के दौरान रेवाड़ी और बावल से राजस्थान के अजरका रेलवे स्टेशन पहुंच ट्रेन को रोकने वाले किसान नेताओं को अब जीआरपी राजस्थान ने नोटिस थमाने (Grp police notice to Farmers) शुरू कर दिए हैं. रविवार को रेवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत के बावल स्थित निवास पर जीआरपी पुलिस पहुंची और उसके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया.
गौरतलब है कि 18 अक्तूबर को देशभर में किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था. इस दौरान किसान नेताओं ने भुज से बरेली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को विरोध प्रदर्शन करते हुए पांच घंटे रोके रखा था. जिसे लेकर चिन्हित किसानों के घरों पर जीआरपी पुलिस नोटिस थमा रही है. सभी को 24 फरवरी को अलवर की अदालत में पेश होने के लिए निर्देश दिए गए हैं. रामकिशन महलावत ने बताया कि जिस समय जीआरपी नोटिस देने आई थी, वे घर पर नहीं थे.