रेवाड़ी: नशे के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस की मुहिम जारी है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ (Drug smuggler arrested in Rewari) कार्रवाई कर रही है. जीआरपी पुलिस ने रेवाड़ी जंक्शन पर सोमवार को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने एक शख्स को करीब 8 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी डोडा पोस्त बैग में भरकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लेकर आया था. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
रेवाड़ी GRP को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक संदिग्ध शख्स बैठा हुआ है, जिसके पास बड़ा बैग है और उसमें डोडा पोस्त रखा हुआ है. सूचना के बाद जीआरपी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह अपनी टीम ASI राजबीर सिंह, SA धर्मसिंह व अजय कुमार के साथ प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंचे और संदिग्ध शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नगर परिषद रेवाड़ी सचिव प्रवीन कुमार को भी बुलाया गया. इसके बाद आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसमें 7 किलो 914 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ.