रेवाड़ी: जिले में शुक्रवार से स्नातक अंतिम वर्ष के विभिन्न संकाय की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं को लेकर महाविद्यालय में सभी तैयारियां पूरी की गई हैं. इस बार विद्यार्थियों को पाठ्य कोर्स के साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की भी शिक्षा दी जाएगी. जिले के करीब 4000 विद्यार्थी आज स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे हैं.
परीक्षा को लेकर जानकारी
सभी महाविद्यालयों में तीन शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित कराई गई हैं. सुबह 9:00 बजे से आरंभ होने वाली परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने का आदेश दिया गया है. इसी प्रकार 12:00 और 3:00 बजे की शिफ्ट में परीक्षाएं होंगी. सभी महाविद्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया.
कोरोना काल में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू बताया जा रहा है कि एक कमर में 20 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जा रही है. 12 राजकीय, चार निजी विद्यालयों के साथ 20 महाविद्यालयों में करीब 4000 विद्यार्थी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे हैं.
परीक्षा केंद्रों में सभी व्यवस्था पूरी
सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि अगर किसी विद्यार्थी को कोई तकलीफ होती है तो उसे अन्य विद्यार्थियों से अलग बैठने की व्यवस्था की जाएगी. इसी प्रकार यदि किसी विद्यार्थी का परिवार और आसपास में कोई संक्रमित व्यक्ति है तो उस विद्यार्थी को भी परीक्षा देने के लिए अलग बैठने का प्रबंध किया गया है.
ये भी पढ़े: तीन टांगों पर खड़ी हरियाणा सरकार कभी भी लड़खड़ा सकती है- दीपेंद्र हुड्डा
कोविड-19 को देखते हुए सभी महाविद्यालयों में छात्रों और स्टाफ सदस्यों के आवागमन का रास्ता अलग-अलग बनाया गया है. इस बार फाइनल ईयर की परीक्षा 3 घंटे की बजाय 2 घंटे की की जा रही है. जिसमें पहले आर्ट के छात्रों की परीक्षाएं ली जा रही है.
दूसरे चरण में कॉमर्स और तीसरे और अंतिम चरण में साइंस के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जा रही हैं.परीक्षाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कॉलेज परिसर में एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेवाड़ी पुलिस भी तैनात की गई है.