रेवाड़ी: प्रवासी मजदूरों को रेवाड़ी से गाजियाबाद भेजने का आदेश सरकार की ओर से जारी किया गया है. सरकारी आदेशों की पालना करते हुए रेवाड़ी डिपो डिपो ने 100 बसों का संचालन किया गया. ये बसें सभी मजदूरों को गाजियाबाद तक पहुंचाएंगी.
सरकार ने चलाई बसें
रेवाड़ी रोडवेज प्रबंधक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि 100 बसों का संचालन प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए किया गया है, लेकिन इनकी संख्या अधिक हुई तो और बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा ताकि वे सुरक्षित रह सकें.
प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने चलाई 100 बसें जैसे ही बसों का संचालन शुरू किया गया, प्रवासी मजदूरों की भीड़ रेवाड़ी बस स्टैंड की ओर दौड़ने लगी. हजारों की संख्या में इन्हें गाजियाबाद पहुंचाया गया. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए देश में लगाया गया लॉकडाउन की चैन प्रवासी मजदूरों की बेबसी के चलते टूटने लगी है. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है.
ये भी जानें-लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 1100 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 27 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.