रेवाड़ी:देश में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत होने के साथ ही इसमें मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों पर कामकाज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
हरियाणा सरकार के आदेशों का असर रेवाड़ी में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के चलते अब सरकारी कार्यालयों में भी पब्लिक डीलिंग के कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है. रेवाड़ी, बावल, कोसली के एसडीएम कार्यालय और सरल केंद्रों में 31 मार्च तक जनता के कार्य नहीं किए जाएंगे.
इस दौरान सिर्फ वहीं कार्य होंगे जो अति आवश्यक हैं. दरअसल, सरल केंद्र में बड़ी तादाद में लोग कई कार्यों के लिए पहुंचते हैं. कोरोना के चलते 31 मार्च तक पब्लिक डीलिंग के काम नहीं होंगे.