हरियाणा

haryana

CORONA: रेवाड़ी के सरकारी कार्यालयों में 31 मार्च तक जनता के कामों पर पाबंदी

By

Published : Mar 20, 2020, 11:41 AM IST

हरियाणा सरकार के आदेशों का असर रेवाड़ी में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के चलते अब सरकारी कार्यालयों में भी पब्लिक डीलिंग के कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

government offices closed till 31 march
रेवाड़ी के सरकारी कार्यालयों में 31 मार्च तक जनता के कार्यों पर पाबंदी

रेवाड़ी:देश में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत होने के साथ ही इसमें मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों पर कामकाज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

हरियाणा सरकार के आदेशों का असर रेवाड़ी में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के चलते अब सरकारी कार्यालयों में भी पब्लिक डीलिंग के कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है. रेवाड़ी, बावल, कोसली के एसडीएम कार्यालय और सरल केंद्रों में 31 मार्च तक जनता के कार्य नहीं किए जाएंगे.

रेवाड़ी के सरकारी कार्यालयों में 31 मार्च तक जनता के कार्यों पर पाबंदी

इस दौरान सिर्फ वहीं कार्य होंगे जो अति आवश्यक हैं. दरअसल, सरल केंद्र में बड़ी तादाद में लोग कई कार्यों के लिए पहुंचते हैं. कोरोना के चलते 31 मार्च तक पब्लिक डीलिंग के काम नहीं होंगे.

इस बाबत आदेश की कॉपी चस्पा भी कर दी गई हैं. वहीं एसडीएम रवींद्र यादव ने कहा कि लोगों को एक स्थान पर ज्यादा इकट्ठा ना होने के लिए ऐसा किया गया है ताकि लोग जरूरी काम ही करवाए बाकी रूटीन के कामों को 31 मार्च के बाद किया जा सकता है.

ये भी पढ़िए:जल्द जगमग होंगी रेवाड़ी की सड़कें, PWD ने लाइटें लगाने का काम किया शुरू

गौरतलब है कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. प. बंगाल और उत्तर प्रदेश से नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस 200 से ज्यादा हो चुके हैं. वहीं पीएम मोदी ने रविवार यानी की 22 मार्च को देशवासियों से सुबह 7 बजे लेकर रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details