रेवाड़ी:जंक्शन पर शुक्रवार को एक हादसा हो गया. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही युवती का पैर फिसल गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.
अजमेर जा रहा था परिवार
दरअसल प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर पिछले कोच में सवार भतीजे को लाने के लिए उतरी एक युवती का चलती ट्रेन में बैठते समय पैर फिसल गया. नीचे गिरने से उसे गंभीर चोटें आई हैं. युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं युवती की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली रेफर कर दिया.
चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला युवती का पैर, हुई घायल. दिल्ली का रहने वाला परिवार
रेलवे पुलिस के अनुसार दिल्ली पहाड़गंज के निवासी अफजल और उसके परिवार के 11 सदस्य शुक्रवार को अजमेर जाने के लिए दिल्ली से एक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे. दोपहर बाद करीब 3:30 बजे ट्रेन जैसे ही रेवाड़ी जंक्शन पर रुकी तो अफजल की 20 वर्षीय बेटी खुशनुमा पिछले कोच में सवार अपने भतीजे को अपने पास लाने के लिए उतरी तो अचानक ट्रेन चल दी. उसने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो उसका पैर फिसला फिसल गया और वो नीचे गिर गई जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.
ट्रेन में सवार कुछ लोगों ने इमरजेंसी चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. खुशनुमा के परिवार के लोगों ने रेलवे की मदद से उसे ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन युवती की गम्भीर अवस्था को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के बजट में शिक्षा के लिए की गई 15 बड़ी घोषणाएं