हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, पहचान छुपाने के लिए पत्थर से कुचला चेहरा - रेवाड़ी जिले का सुलखा गांव

रेवाड़ी जिले के सुलखा गांव में अज्ञात लोगों ने युवती की हत्या (girl Murder in Rewari) कर शव को खेत में फेंक दिया. युवती का चेहरा पत्थर से कुचलने के कारण अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. रामपुरा थाना पुलिस (Rampura police investigation) मामले की जांच कर रही है.

girl Murder in Rewari girl dead body thrown in field Rampura police investigation
रेवाड़ी में युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, पहचान छिपाने के लिए पत्थर से कुचला चेहरा

By

Published : Dec 9, 2022, 5:27 PM IST

रेवाड़ी: जिले के सुलखा गांव में एक युवती की हत्या (girl Murder in Rewari) कर उसके शव को खेत में (dead body thrown in field) फेंक दिया. युवती की पहचान छुपाने के लिए हत्यारे ने युवती के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. खून से लथपथ युवती का शव खेत में पड़ा मिला है. अभी तक युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. रामपुरा थाना पुलिस (Rampura police investigation) ने हत्या का केस दर्ज कर मृतक युवती की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं.

जानकारी के अनुसार सुलखा गांव से बधराना की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक खेत में युवती का शव पड़ा हुआ था. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर रामपुरा थाना व भाड़ावास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. युवती की पहचान करने के लिए पुलिस ने आस-पास के गांवों में भी इसकी सूचना दी है.

पढ़ें:सिरसा में जमीन विवाद: पुलिस की मौजूदगी में दो गुटों के बीच जमकर चले लात घूंसे

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने युवती का चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया है, जिससे उसकी पहचान करने में भी मुश्किल हो रही है. पुलिस के अनुसार मृतक युवती की उम्र करीब 22 साल है. युवती ने काले रंग की जींस व हरे रंग की टी-शर्ट और गुलाबी रंग के जूते पहने हुए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि युवती की हत्या किसी अन्य जगह पर की गई. इसके बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां सूनसान खेत में फेंक दिया. पहचान छिपाने के लिए पत्थरों से चेहरा भी कुचल दिया गया.

पढ़ें:करनाल में सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details