हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सफेद हाथी बने सरकारी स्कूलों में लगे जरनेटर, छात्र हो रहे हैं परेशान - rewari school latest news

शिक्षा विभाग द्वारा बिजली की कटौती को देखते हुए सरकारी स्कूलों में जरनेटर उपलब्ध कराए गए थे लेकिन एक बार भी इन जरनेटरों का छात्रों को कोई फायदा नहीं पहुंचा.

rewari government school generators
rewari government school generators

By

Published : Dec 4, 2019, 9:18 PM IST

रेवाड़ी: गर्मियों में होने वाली समस्या से छात्रों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में जरनेटर उपलब्ध कराए थे लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में जरनेटर रखवा तो दिए गए लेकिन एक बार भी इन जरनेटरों का छात्रों को कोई फायदा नहीं पहुंचा.

अब छात्राओं ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि गर्मियों की छुट्टियों से पहले इन खराब पड़े जरनेटरों को रिपेयर करवाया जाए ताकि आने वाली गर्मियों में क्लास रूम में पसीनों से दो चार ना होना पड़े. डीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि इस समस्या का वह जल्द ही उच्चाधिकारियों से बात करके समाधान करेंगे.

रेवाड़ी में सफेद हाथी बने सरकारी स्कूलों में लगे जरनेटर.

अब देखना होगा कि इन सफेद हाथी बने जरनेटरों का स्कूल प्रबंधन इस्तेमाल कर छात्रों को गर्मी में होने वाली समस्या से छुटकारा दिला पाएगा या फिर बिजली समस्या के चलते छात्रों को मायूसी ही हाथ लगेगी.

ये भी पढ़ेंः- राज्यसभा में कुमारी सैलजा ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा, मामले में की जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details