रेवाड़ी:जिले के बावल में युवती से गैंगरेप (Gangrape in Rewari) का मामला सामने आया है. आरोप है कि 3 युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप (3 youths gang-raped the girl) किया है. आरोपियों का नाम जितेंद्र, नीरज और राधेश्याम है जो गांव में कोचिंग एकेडमी में कोचिंग लेने के लिए आते थे. पीड़िता की शिकायत के बाद बावल थाने में मामला दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बावल थाना प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत (Rewari Gangrape Case) दी है की आरोपियों ने उसे फोन कर बुलाया था और उसके साथ गांव के ही कोठड़े में ले जाकर दुष्कर्म किया था. पीड़िता के मुताबिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपियों के डर से उसने परिजनों को भी इसके बारे में नहीं बताया. लेकिन वारदात के बाद से ही लड़की डरी सहमी रहने लगी थी, जिसके बाद परिजनों के दबाव डालने पर उसने आपबीती बताई. बावल में गैंगरेप (Gangrape in Bawal) के मामले में पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और फिर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.