हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में गैंगवार! आलू और झोटा गैंग के बीच जमकर हुई फायरिंग, तीन लोग घायल - firing in aloo gang and jhota gang in rewari

वीरवार को रेवाड़ी में गैंगवार की खबरें सामने आई है. खबर है कि रेवाड़ी में आलू गैंग और झोटा गैंग आमने सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर फायरिंग हुई. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं.

Firing in two groups in Rewari
रेवाड़ी में दो गुटों में हुई झड़प

By

Published : Jun 9, 2022, 12:36 PM IST

रेवाड़ी:वीरवार को रेवाड़ी में गैंगवार (gang war in rewari) की खबरें सामने आई है. खबर है कि रेवाड़ी में आलू गैंग और झोटा गैंग आमने सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर फायरिंग हुई. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. बीच सड़क पर हुए इस झगड़े में दोनों गैंग की तरफ से ताबड़ोड़ फायरिंग (firing in aloo gang and jhota gang in rewari) की गई. जिसमें एक राहगीर समेत गैंग के दो लोगोंं को गोलियां लगने से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रेवाड़ी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

देर रात हुई इस गैंगवार की घटना के बाद से रेवाड़ी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. खबर है कि पहले भी कई बार आलू और झोटा गैंग के बीच कई बार गैंगवार हो चुका है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि पांच साल पहले झोटा गैंग ने 5 साल पहले आलू गैंग के कुख्यात बदमाश रवि की हत्या कर दी थी. इसके बाद आलू गैंग ने झोटा गैंग बदमाश चवन्नी के अलावा एक अन्य का मर्डर कर दिया था. इसके अलावा कुख्यात बदमाश झोंटा पर भी जानलेवा हमला किया था.

कई बार इन दोनों गैंग के बीच में खूनी संघर्ष हो चुका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कुख्यात बदमाश राजकुमार उर्फ झोटा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है. जबकि आलू गैंग का सरगना सुनील जेल में बंद है. दोनों ही गैंग के कुछ गुर्गे जेल से बाहर हैं. जेल से बाहर आए गैंग के गुर्गों के बीच किसी बात को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. बुधवार की रात 11 बजे के करीब रेवाड़ी शहर के धारूहेड़ा चुंगी पर आलू और झोंटा गैंग का आमना-सामना हो गया.

खबर है कि दोनों तरफ से 20 राउंड से ज्यादा गोलियां (firing in rewari) चली. गोलीबारी में वहां से गुजर रहे राहगीर गोविंद के पैर में गोली लग गई. जबकि धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश के हाथ में गोली लगी है. गांव भोतवास अहीर निवासी मोटा के पीठ और कुल्हे में गोली लगी है. साथ ही धारूहेड़ा निवासी विकास की पीठ में गोली लगी है. घायल गोविंद को पुष्पाजंलि, राजेश व मोटा को ट्रॉमा सेंटर और विकास को एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details