रेवाड़ी: बावल क्षेत्र रेवाड़ी में हेड कांस्टेबल को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. खबर है कि महिला और उसके जीजा ने मिलकर हेड कांस्टेबल से 50 हजार रुपये ऐंठ लिए. जब आरोपियों ने हेड कांस्टेबल से 20 हजार रुपये की और डिमांड की तो पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बावल थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो हरियाणा पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल गुरुग्राम में तैनात है.
पीड़ित ने बताया कि साल 2021 में उसकी बहन के ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर दी थी. जिसका केस रेवाड़ी कोर्ट में चल रहा है. इस केस के सिलसिले में वो संबंधित वकील के पास जाता रहता है. उसी वकील के पास एक महिला का अपने पति के साथ तलाक का केस भी चल रहा है. एक ही वकील के पास केस होने के कारण करीब एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात उस महिला से गई थी और महिला ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था. जिसके बाद वो महिला किसी ना किसी बहाने से उसके पास फोन करती रहती.
13 दिसंबर को उस महिला का फोन हेड कांस्टेबल के पास आया और उसने कहा कि वो अपने बच्चे के साथ गुरुग्राम आई हुई है. उसे जयपुर जाना है, लेकिन लेट होने के कारण उसे गुरुग्राम में ही रुकना पड़ेगा. ये कहते हुए महिला ने हेड कांस्टेबल को कहीं रुकने के स्थान का बंदोबस्त करने को कहा. मदद के नाते उसने उस महिला को मानेसर के एक गेस्ट हाउस में ठहरवा दिया और वो उसे वहीं पर छोड़ कर ड्यूटी पर चला गया. अगले दिन पीड़ित ने उस महिला को जयपुर जाने के लिए बस में बैठा दिया.