रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ठगी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ठगी नया मामला कोसली थाना क्षेत्र से आया है. आरोपी ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है. पीड़ित की शिकायत पर कोसली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के कोसली थाना क्षेत्र के नया गांव के रहने वाले युवक के साथ ठगी हुई है. आरोपी द्वारा दिए गए चेक भी बैंक में बाउंस हो गए हैं. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ित कार की धोखाधड़ी से हड़प ली और फर्जी कागज के नाम से किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा दी. पीड़ित युवक ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोसली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
2020 में पीड़ित ने आरोपी को दिए रुपए: पुलिस को दी शिकायत नया गांव के रहने वाले राजेंद्र ने कहा है कि महेंद्रगढ़ निवासी गौतम जिंदल से उसकी जान पहचान हुई थी. आरोपी उनके घर भी आता जाता था. गौतम ने उसे रुपए दोगुना करने और इसके बदले बॉन्ड भर कर देने का झांसा दिया. आरोपी ने फरवरी 2020 में पीड़ित राजेंद्र से एक करोड़ 42 लाख 9 हजार रुपए ले लिए. पीड़ित युवक ने इतनी भारी रकम अपने कई साथियों से उधार ली थी. जब उसने आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपी ने उसको वापस नहीं लौटाए और उसके बाद उसने दबाव में आकर 5 जून 2021 को आरोपी ने उन्हें तीन चेक दिए यह चेक बैंक में जमा कराने पर बाउंस हो गए. उन्होंने चेक बाउंस के विरोध में अदालत में याचिका भी दायर की हुई है.