रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लोगों से 19 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई. पुलिस को दी शिकायत में गांव गुरावाड़ा के रहने वाले पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि 2013 में रेवाड़ी के बास सिताब राय मोहल्ले के निवासी शकुंतला की भाड़ाबास गेट पुलिस चौकी के पास एक दुकान उसने किराए पर ली थी. इस दुकान में वो अब भी अपना काम कर रहे हैं. मनोज ने बताया कि जुलाई 2021 में शकुंतला ने कहा कि रेलवे में कार्यरत एक व्यक्ति से उनकी पुरानी जान पहचान है जो उसके बेटे को भी नौकरी पर लगवा रहे हैं.
महिला ने मनोज से बेटे की नौकरी के लिए 2 लाख रुपये की मदद मांगी. मनोज ने महिला को 1 लाख 40 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद 2022 में शकुंतला ने 1 लाख रुपये मनोज से और ले लिया. शकुंतला ने कहा कि उसके बेटे की नौकरी रेलवे में लग गई है और वो मुंबई में ज्वाइन कर रहा है. इसके बाद शकुंतला ने मनोज से उसकी पत्नी को भी टीटीई लगाने का झांसा दिया.
ये भी पढ़ें-देश के 23 राज्यों में नौकरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हरियाणा में 5 गिरफ्तार