रेवाड़ी:शहर की हाई प्रोफाइल सोसाइटी (bmg city in rewari) में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी (elderly woman Cheating in rewari) का मामला सामने आया है. पीड़िता को झांसा देकर दो आरोपी उनसे 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. महिला के बार-बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया. दरअसल, बुजुर्ग महिला को अपने फ्लैट में इंटीरियर का काम करना था, इसके लिए उन्होंने दिल्ली निवासी दो युवकों को बुलाया था.
आरोपी युवक दिल्ली से सामान लाने का झांसा देकर महिला से एडवांस में 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी सिटी के T-9 F004 में रहने वाली पुष्पलता गौतम ने बताया कि उन्हें अपने फ्लैट में इंटीरियर का काम कराना था. इसके लिए उन्होंने दिल्ली निवासी अभिषेक गुप्ता व देवांश देव से संपर्क किया था.