रेवाड़ी: पंजाब के सरहिद में जीटी रोड पर ट्रक और कार की टक्कर (Car and truck collision in Punjab) हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में रेवाड़ी शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और उनकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई. शहर में व्यवसायी कृष्ण खरबंदा व उनकी पत्नी रेणू खरबंदा सहित चार लोगों की सड़क हादसे (road accident in punjab) में मौत की सूचना आग की तरह फैल गई. परिजन भी तुरंत सरहिद फतेहगढ़ के लिए रवाना हो गए.
खबर है कि कृष्ण खरबंदा पत्नी के साथ करतारपुर साहिब मत्था टेकने गए थे. दोनों के शव सोमवार को शहर पहुंचने की संभावना है. दोस्तों के साथ गए थे करतारपुर साहिब: मॉडल टाउन निवासी कृष्ण लाल खरबंदा शहर में जेबी टेलर्स के नाम से प्रतिष्ठान चलाते थे. वो अपनी पत्नी रेणू खरबंदा, दिल्ली निवासी श्याम धमीजा, उनकी पत्नी नीलम धमीजा, बेटे गेलाराम धमीजा, विशेश्वर ग्रोवर व उनकी पत्नी वीना ग्रोवर के साथ पाकिस्तान स्थित दरबार करतारपुर साहिब गए थे.