हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari News: महिला पूर्व सरपंच की मौत, JLL नहर में तैरता हुआ मिला शव, जानें पूरा मामला

रेवाड़ी में पूर्व महिला सरपंच की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 70 साल की बुजुर्ग महिला सुबह चींटियों को दाना डालने के लिए नहर के पास गई थी. जिसके बाद महिला का शव जेएलएल नहर पर बरामद हुआ.

former woman sarpanch Dead
रेवाड़ी में पूर्व महिला सरपंच की मौत

By

Published : Jul 11, 2023, 10:11 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कोसली कस्बे में पूर्व महिला सरपंच की लाश नहर से बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि 70 साल की बुजुर्ग महिला मंगलवार सुबह नहर किनारे चींटियों को दाना डालने के लिए गई थी. लेकिन, काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी. रेवाड़ी में जेएलएल नहर पर लोगों ने महिला की लाश को तैरता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें:KGP एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक ने कांवड़ियों को 1 KM तक घसीटा, हादसे में 1 की मौत, 6 घायल

बताया जा रहा है कि महिला सुबह 5 बजे उठकर चींटियों को दाना डालने के लिए नहर किनारे गई थी. वहीं, पर चींटियों को दाना डालते समय उसका पांव फिसल गया और वो नहर में बहती चली गई. जिस समय महिला नहर पर गई थी उस समय वहां पर कोई नहीं था. महिला बहती हुई पानी के पंप पर जा पहुंची. वहां नहर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने शव को पानी के ऊपर तैरता हुआ देखा जिसके बाद सूचना कोसली थाना क्षेत्र को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया.

कोसली थाना पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव कान्हड़वास रेवाड़ी की रहने वाली संतरा देवी 70 वर्षीय पूर्व में सरपंच रह चुकी है. वहां सड़क किनारे जेएलएन नहर के किनारे चीटियों को दाना डालने के लिए गई थी. उसकी पैर फिसलने से नहर में गिरने से मौत हो गई. लेकिन, उसकी तलाश की गई तो वह नहीं मिली. कुछ देर बाद पुलिस की तरफ से सूचना मिली की संतरा देवी का शव जेएलएन नहर से बरामद हुआ है. पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है - राजेंद्र कुमार, कोसली थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:रोहतक सब्जी मंडी में AC का बॉयलर फटने से 2 मैकेनिक गंभीर रूप से घायल, PGI में उपचार जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details