हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पार्टी में नेताओं की दल-बदल तेज, 'कांग्रेस के पास न नीति और न नेतृत्व' - हरियाणा

पूर्व राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि कांग्रेस में अभी नीति और नेतृत्व की कमी है.

पूर्व राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा

By

Published : Jul 12, 2019, 10:21 AM IST

रेवाड़ी:चुनाव पास आते ही राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों से नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होना लगातार जारी है. इसी कड़ी में इनेलो छोड़ भाजपा में शामिल हुए नलवा से विधायक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा ने भी बीजेपी का प्रचार शुरू कर दिया है. रणबीर सिंह गंगवा गुरुवार को रेवाड़ी के रामपुरा में जनता के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशा साधते हुए कहा कि कांग्रेस में न नीति है और न नेतृत्व.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाने का काम किया है, जिसको सभी वर्गों ने सराहा है. उन्होंने कर्नाटक की राजनीतिक में चल रही उठापटक पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस के पास आरोपों के अलावा कुछ नहीं बचा है. इसलिए कांग्रेस वाले भाजपा पर उनकी सरकार गिराने का झूठा आरोप लगा रहे हैं. क्योंकि अब कांग्रेस में न कोई नीति है और न कोई नेतृत्व बचा है. इसलिए वो बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने के आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details