रेवाड़ी: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने सरकार पर निशाना साधा. अजय यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. अप्रैल में 12 करोड़ नौजवानों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है और सरकार है कि दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर वाहवाही लूट रही है.
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि आज अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. देश की जीडीपी ग्रोथ 3.1 पर आ चुकी है. देश में लॉकडाउन लगाने के बाद फैक्ट्रियों में मजदूरों की कमी आ गई है. बॉर्डर सील होने के बाद भी सरकारें आपस में तालमेल बनाने में विफल रही हैं. जिससे हरियाणा में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
मजदूरों की स्थिति पर अजय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल तब चलाई जब मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. रेल भी ऐसी चली कि बनारस की जगह उड़ीसा पहुंच गई. 2 दिन में पहुंचने वाले मजदूरों को 8 से 10 दिन लग गए. जिससे कई मजदूरों की हालत खराब गई थी.