रेवाड़ी:दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित रेवाड़ी सीमा के साथ लगते जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर कृषि बिलों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए मंगलवार को सीकर राजस्थान से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष मेहरिया पहुंचे. उनके साथ कार्यकर्ताओं का काफिला भी था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कानून वापस ले सरकार
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को समय रहते दीवार पर लिखी इबारत को पढ़ लेना चाहिए. किसानों व केंद्रीय सरकार का हित इसी में है कि जल्द से जल्द इन काले कानूनों को वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि किसान अकेले नहीं हैं, इनके साथ पूरा देश जुड़ा हुआ है. केंद्र सरकार इस आंदोलन को हल्के में ना ले. कानून वापसी तक ये आंदोलन थमने वाला नहीं है, बल्कि और तेज होगा.
रेवाड़ी में 50 दिनों से चल रहा है धरना
गौरतलब है कि रेवाड़ी में बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों का धरना लगभग 50 दिनों से चल रहा है और यहां पर राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के किसान लगातार पहुंच रहे हैं. यहां बैठे पूर्व विधायक अमराराम ने कहा कि हमारे किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को कंडेला जींद पहुंच रहे हैं और यहां पर बड़ी महापंचायत होगी.