हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में यूथ कांग्रेस की बैठक में हंगामा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने हुड्डा समर्थक को दी गाली

By

Published : May 11, 2022, 3:17 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी में अब कांग्रेस में फूट पड़ती नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को रेवाड़ी में यूथ कांग्रेस की बैठक में हंगामा हो गया. इस दौरान पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रेवाड़ी के रेस्ट हाउस में मीटिंग के दौरान हुड्डा समर्थक को गाली दे दी (Captain Ajay Yadav abused Hooda supporter) और उन पर जमकर भड़ास भी निकाली. अब इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Captain Ajay Yadav abused Hooda supporter
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने हुड्डा समर्थक को दी गाली.

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में अब कांग्रेस में फूट पड़ती नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को रेवाड़ी में यूथ कांग्रेस की बैठक में हंगामा हो गया. इस दौरान पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रेवाड़ी के रेस्ट हाउस में मीटिंग के दौरान हुड्डा समर्थक को गाली दे दी और उन पर जमकर भड़ास भी (Captain Ajay Yadav abused Hooda supporter) निकाली. अब इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल रेवाड़ी में आयोजित यूथ कांग्रेस की मीटिंग में कांग्रेस नेता महावीर यादव मसानी और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के समर्थकों की उपस्थिति को लेकर जब कैप्टन अजय सिंह यादव ने सवाल किया, तो दूसरी तरफ से भी जुबानी हमला शुरू हो गया.

दोनों पक्षों में हुई बहसबाजी के दौरान कैप्टन अजय सिंह यादव (Former minister Captain Ajay Yadav) ने हुड्डा समर्थक को गाली दे दी. इसी बीच यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा भी पहुंच गए और मामला शांत करवाया. वहीं, कुछ देर बुद्धिराजा से बात करके कैप्टन अजय यादव वहां से वापस लौट गए. बता दें कि बुधवार को आज रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित गेस्ट हाउस में यूथ कांग्रेस की मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग में कांग्रेस से जुड़े तमाम नेता और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था.

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने हुड्डा समर्थक को दी गाली.

मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी पहुंचे हुए थे. लेकिन मीटिंग के अंदर कैप्टन विरोधी गुट के नेता महावीर यादव मसानी और हुड्डा समर्थक की उपस्थिति देख अजय सिंह यादव आग बबूला हो गए. जब इस बारे में कांग्रेस नेता महावीर यादव मसानी से बात की तो उन्होंने बताया कि वे इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए. लेकिन उनकी कार्यकर्ताओं ने जरूर इस बारे में बता हुई है और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया की उनके साथ कैप्टन अजय सिंह यादव ने दुर्व्यवहार किया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में थाने की 14 फीट ऊंची बिल्डिंग से कूदकर पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details