रेवाड़ी:रेवाड़ी में सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. मृतक के पिता ने इस संबंध में अपनी बहू, उसके भाई व अपने समधी के खिलाफ बेटे को परेशान करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पुलिस स्टेशन जीआरपी रेवाड़ी को दी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि इनसे परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या की है. शिकायत में मृतक की पत्नी और ससुराल पक्ष पर बेटे को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. गौरतलब है कि पूर्व सीआरपीएफ जवान 40 वर्षीय कपिल का शव 23 मई की रात को मिला था.
रेवाड़ी में पूर्व सीआरपीएफ जवान की मौत के मामले में मृतक के पिता चंदगीराम ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया कि कपिल की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी. उन्होंने महेंद्रगढ़ के गांव मोड़ी की रहने वाली कुसुम के साथ उसकी शादी की थी. शादी के कुछ बाद ही दोनों के बीच विवाद होना शुरू हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कपिल सीआरपीएफ में कार्यरत था. ऐसे में जब वो छुट्टी पर होता था, तब भी उनकी बहू कुसुम ससुराल नहीं आती थी.
ये भी पढ़ें :'अब किसी को डांटना नहीं पड़ेगा' ये सुसाइड नोट लिखकर नाबालिग ने दी जान, वजह जानकर सहम जाएंगे