रेवाड़ी:देशभर में किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. ऐसे में शाहजहांपुर बॉर्डर से भी किसानों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. इस दौरान पूर्व BSF जवान तेज बहादुर भी किसानों के साथ मौजूद हैं. किसानों का कहना है कि दिल्ली जाने से उन्हें कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
राजस्थान से हरियाणा में घुसे किसान, मानेसर की तरफ बढ़ रहा 3 किमी लंबा काफिला
शाहजहांपुर बॉर्डर से किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान पूर्व BSF जवान तेज बहादुर मौजूद हैं.
शाहजहांपुर बॉर्डर से किसानों का काफिला रवाना
शाहजहांपुर बॉर्डर से किसानों का काफिला शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. पूर्व BSF जवान तेज बहादुर के ट्रैक्टर के पीछे हजारों किसानों का काफिला दिल्ली की ओर कूच कर रहा है. इस दौरान पुलिस बल भी किसानों के साथ मौजूद है. पुलिस ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:LIVE: किसानों की ट्रैक्टर परेड आज, यहां पढ़ें सबसे पहले हर अपडेट
Last Updated : Jan 26, 2021, 12:28 PM IST