रेवाड़ी: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम जारी है. हरियाणा का मौसम (haryana weather update) भी तेजी से बदल रहा है. बुधवार को हरियाणा के अधिकतर जिले कोहरे की चादर में ढके नजर आए. बुधवार सुबह रेवाड़ी में कोहरा (fog in rewari) होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही.
हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग (haryana meteorological department) के मुताबिक बारिश होने के बाद भी हरियाणा में कोहरा पड़ने की संभावना है. रेवाड़ी में कोहरा और ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म चीजों का सेवन कर रहे हैं. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर कोहरा छाया रहता है तो किसान कृषि विज्ञान केंद्र (kisan krishi vigyan kendra) की सलाह लेकर खेतों में फसलों को पानी दें.
एक तरफ ये ठंड और कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा तो दूसरी तरफ टमाटर और अन्य सब्जियों के लिए कोहरा खतरनाक बताया जा रहा है. घने कोहरे को देखते हुए रेवाड़ी ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.