रेवाड़ी:रेवाड़ी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. रविवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता 40 मीटर से भी कम रही. जिससे सड़कों पर वाहन भी रेंगकर चलते दिखे. शनिवार को भी सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा और फिर तेज धूप खिली. जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 22.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.
रविवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.रेवाड़ी मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 25 जनवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 21 और 22 जनवरी को बीच-बचाव में आंशिक बादल छाए रहेंगे. लेकिन मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है. इसके साथ ही एक और पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी से प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है. जिससे 23 जनवरी की रात से 25 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.