रेवाड़ी: कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार से शुभ-विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो गई. शुभ-विवाह मुहूर्त के पहले दिन फूलों के दुकान करने वाले दुकानदारों के चेहरों पर खुशी देखने मिली. अभी तक शादी के लिए 965 लोगों ने पंजीकरण कराया है. सरकार के नए निर्देशों के अनुसार शादी हेतु पंजीकृत करवाना अनिवार्य कर दिया गया है.
बुधवार तक जिला प्रशासन के पास 965 लोगों ने विवाह के लिए अनुमति मांगी गई है. जिला प्रशासन के नए निर्देशों के अनुसार घरों में होने वाली शादियों के लिए अधिकतम 50, बैंकट हॉल के लिए 100 और खुले मैदान के लिए 200 लोगों तक की सीमा तय की गई है. शादियों का शुभ मुहूर्त शुरू होने के बाद दूल्हे की कार को सजाने को लेकर काफी क्रेज देखा गया.