रेवाड़ी: गुरावडा गांव रेवाड़ी की रहने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीपिका यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दीपिका यादव इस समय असम में तैनात थीं. आज उनका पार्थिव शरीर रेवाड़ी के उनके पैतृक गांव गुरावडा में लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि दीपिका अपने किसी काम से असम में कार से निकली थी, जहां उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी जान चली गई. उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
रेवाड़ी जिले के गुरावड़ा की रहने वाली दीपिका 2 साल पहले भारतीय वायुसेना में बतौर कमीशन अफसर भर्ती हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार असम में शनिवार को दीपिका अपनी कार से जा रही थीं, इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई. दीपिका वायु सेना में जाने से पहले मेडिकल कॉलेज खानपुर कला से एमबीबीएस की डिग्री लेकर दिल्ली एम्स में भी अपनी सेवा भी दे चुकी हैं.