रेवाड़ी: रेवाड़ी में नवनिर्माणाधीन कोविड जेल से फरार हुए 13 कैदियों में से 5 कैदियों को नारनौल सीआईए और रेवाड़ी पुलिस ने मिलकर काबू कर लिया है. पकड़े गए पांचों कैदी कुख्यात बदमाश हैं, इनमें चार मर्डर के आरोपी भी हैं. पुलिस टीमें फरार चल रहे अन्य कैदियों की तलाश में जुटी है.
वहीं इस मामले में जेल के दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है, जिनकी जांच जेल प्रशासन की तरफ से की जा रही है. हालांकि अभी किसी भी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कोविड जेल से फरार 5 कैदी गिरफ्तार, ग्रिल काटकर भाग निकले थे कोरोना पॉजिटिव 13 कैदी गौरतलब है कि प्रदेश की जेलों में लगातार पॉजिटिव केस मिलने के बाद सरकार ने रेवाड़ी के फिदेड़ी में निर्माणधीन जेल को कोविड स्पेशल जेल के रूप में तब्दील किया था. इस जेल में पिछले 10 दिनों में प्रदेशभर के 450 कोरोना पॉजिटिव कैदी शिफ्ट किए जा चुके थे.
इस बारे जांचकर्ता उपनिरीक्षक यशंवत सिंह ने बताया कि 8 मई की रात जेल के एक बैरक में बंद सभी 13 कैदी बैरक की ग्रिल काटकर चादर की रस्सी बनाकर फरार हो गए थे. फरार होने वाले सभी बंदियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज है. उसके बाद से ही रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि नारनौल की पुलिस भी फरार कैदियों की तलाश में जुटी थी, क्योंकि ये सभी रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में नामजद थे.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: पहले ग्रिल काटी, फिर चादर की रस्सी बनाई और 13 कोरोना संक्रमित कैदी जेल से हो गए फरार
मंगलवार को नारनौल सीआईए ने नारनौल के मोहल्ला फ्रांसखाना निवासी लूट और डकैती के आरोपी अभिषेक, मर्डर के आरोपी राजस्थान के गांव काठूवास निवासी आशीष और मर्डर के ही आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगलकाठा निवासी राजेश उर्फ कालिया को काबू कर लिया. इसके अलावा रेवाड़ी के बावल थाना में मर्डर के आरोपी इलाहाबाद के शंकरगढ़ निवासी अजीत उर्फ नेताजी और मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मर्डर के आरोपी जयपुर के दादीका फाटक निवासी नवीन शर्मा उर्फ गोलू को काबू कर लिया है