रेवाड़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को तो एक ही दिन में रेवाड़ी में पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ये कोरोना का रेवाड़ी में अब तक का सबसे बड़ा अटैक है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
जिले में अब 19 केस एक्टिव
गुरुवार को रेवाड़ी में जो पांच कोरोना पॉजिटिव केस पाये गए हैं, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. जिलाधीश ने पॉजिटिव केस पाये जाने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है. यहां आवाजाही पर पूर्णतय रोक लगा दी गई है. नए केस मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 23 पर पहुंच गई है जबकि 19 केस एक्टिव हैं. वहीं 116 सैंपल की रिपोर्ट का अब भी इंतजार है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में पाये गए पांच पॉजिटिव केस में तीन लोगों की हिस्ट्री पहले पॉजिटिव पाये गए लोगों से जुड़ी है. गुरुवार को पॉजिटिव पाये गए लोगों में एक सहारनवास, एक गोकलगढ़, दो महिलाएं भालखी-माजरा, एक खालेटा का व्यक्ति पॉजिटिव है. गांव सहारनवास निवासी पॉजिटिव व्यक्ति गुरुग्राम की कंपनी में कार्यरत है जबकि खालेटा का पॉजिटिव व्यक्ति 15 मई को पॉजिटिव पाये गए मामड़िया निवासी दोनों युवकों को संपर्क में आया था.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कोरोना के 7 नए मामले आए सामने, 91 वर्षीय महिला भी संक्रमित
वहीं भालखी-माजरा में जो दो महिलाएं पॉजिटिव पाई गई है, वह कुछ दिन पहले पॉजिटिव मिले कैंसर पीड़ित बुजुर्ग के परिवार की हैं. गांव गोकलगढ़ में पॉजिटिव मिले व्यक्ति की हिस्ट्री खंगाली जा रही है.एक साथ पांच नए केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पॉजिटिव पाये गए लोगों के एरिया में बड़े स्तर पर सैंपलिंग व स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है.