हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला, ज्यादा केस ग्रामीण इलाकों से - रेवाड़ी कोरोना एक्टिव केस

रेवाड़ी में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा अटैक हुआ है. जिले में गुरुवार को एक ही दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है.

rewari corona
corona

By

Published : May 29, 2020, 8:16 AM IST

रेवाड़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को तो एक ही दिन में रेवाड़ी में पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ये कोरोना का रेवाड़ी में अब तक का सबसे बड़ा अटैक है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

जिले में अब 19 केस एक्टिव

गुरुवार को रेवाड़ी में जो पांच कोरोना पॉजिटिव केस पाये गए हैं, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. जिलाधीश ने पॉजिटिव केस पाये जाने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है. यहां आवाजाही पर पूर्णतय रोक लगा दी गई है. नए केस मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 23 पर पहुंच गई है जबकि 19 केस एक्टिव हैं. वहीं 116 सैंपल की रिपोर्ट का अब भी इंतजार है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में पाये गए पांच पॉजिटिव केस में तीन लोगों की हिस्ट्री पहले पॉजिटिव पाये गए लोगों से जुड़ी है. गुरुवार को पॉजिटिव पाये गए लोगों में एक सहारनवास, एक गोकलगढ़, दो महिलाएं भालखी-माजरा, एक खालेटा का व्यक्ति पॉजिटिव है. गांव सहारनवास निवासी पॉजिटिव व्यक्ति गुरुग्राम की कंपनी में कार्यरत है जबकि खालेटा का पॉजिटिव व्यक्ति 15 मई को पॉजिटिव पाये गए मामड़िया निवासी दोनों युवकों को संपर्क में आया था.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कोरोना के 7 नए मामले आए सामने, 91 वर्षीय महिला भी संक्रमित

वहीं भालखी-माजरा में जो दो महिलाएं पॉजिटिव पाई गई है, वह कुछ दिन पहले पॉजिटिव मिले कैंसर पीड़ित बुजुर्ग के परिवार की हैं. गांव गोकलगढ़ में पॉजिटिव मिले व्यक्ति की हिस्ट्री खंगाली जा रही है.एक साथ पांच नए केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पॉजिटिव पाये गए लोगों के एरिया में बड़े स्तर पर सैंपलिंग व स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है.

शहर से ज्यादा गांवों में खतरा

कोरोना का खतरा शहर से ज्यादा गांवों में बना हुआ है. अब तक जिले में 23 केस पॉजिटिव पाये गए हैं, जिनमें 19 ग्रामीण एरिया से निकलकर सामने आए है सिर्फ चार केस ही शहर से जुड़े हैं, जिनमें सेक्टर-4 की दो महिलाएं व एक मासूम बच्ची ठीक भी हो चुकी हैं. वहीं उत्तम नगर में पॉजिटिव पाया गया दिल्ली स्थित फायर बिग्रेड में कार्यरत कर्मचारी अभी अस्पताल में भर्ती है. ग्रामीण एरिया से लगातार सामने आ रहे कोरोना के केस आने वाले दिनों में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा सकते हैं.

लगातार की जा रही है लोगों की स्क्रीनिंग और स्कैनिंग

कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी तक 2585 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 23 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें चार पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर पंहुच गए हैं. 2436 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 116 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिलेभर में 1184 लोग होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं.

जिलाधीश डॉ. यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जिले में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निंरतर स्कैनिंग व स्क्रीनिंग अभियान चलाया हुआ है. किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत नागरिक अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श करें ताकि जिला में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. यह सभी के सहयोग से ही होगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 123 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 600 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details