हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में अफवाह फैलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार - rewari news

रेवाड़ी पुलिस ने पांच लोगों को झूठी सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साफ कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Five accused arrested for spreading rumors in Rewari
Five accused arrested for spreading rumors in Rewari

By

Published : Apr 12, 2020, 8:53 PM IST

रेवाड़ी:शहर थाना की कानौड़ गेट पुलिस चौकी से विशेष समुदाय के दो लोगों के फरार होने की झूठी सूचना फैलाने वाले पांच लोगों को रामपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों की पहचान गांव हजारीवास निवासी सुनील, नरेश, सतीश व चौधरीवाड़ा निवासी धर्मेन्द्र व दिनेश के रूप में हुई है. रामपुरा थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी.

पोस्ट में लिखा था कि कंकर वाली पुलिस चौकी से दो विशेष समुदाय के लोग फरार हो गए हैं, जबकि ये झूठी अफवाह थी. इस झूठी सूचना को दो व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए फैलाया गया था.

ग्रुप एडमिन सुनील को तुरंत गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसे झूठी सूचना देने वाले नरेश व सतीश को गिरफ्तार किया गया. बाद में पता चला कि इसी पोस्ट को दिनेश व धर्मेन्द्र ने कई ओर लोगों को भेजा है.

महज कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पांचों आरोपियों के खिलाफ रामपुरा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है. इस तरह की भड़काऊ ओर झूठी पोस्ट करने वाले लोगों को कई बार अगाह किया जा चुका है, फिर भी जो बाज नहीं आ रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details