रेवाड़ी में क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला पातूहेड़ा गांव का है. जहां दो बदमाशों ने रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के कंधे में लगी. जिससे वो घायल हो गया. निजी अस्पताल में युवक का इलाज जारी है. कसोला थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली जयपुर हाईवे से सटे पातूहेड़ा गांव में कमल नाम का युवक रहता है.
ये भी पढ़ें- Bhiwani Crime News: गोली लगने से घायल शराब ठेकेदार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
कमल की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश चल रही है. गुरुवार देर रात कमल बावल के औद्योगिक क्षेत्र में पोस्को चौक पर बैठा था. इस दौरान वहां दो युवक पहुंचे, जो कमल से रंजिश रखते थे. देखते ही देखते कमल के साथ दोनों का विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों युवकों में से एक ने कमल पर पिस्टल से फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. इस पूरी वारदात में कमल के कंधे पर गोली लगी है. गोली लगने से कमल घायल हो गया.
आसपास के लोगों ने कमल को इलाज के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जयसिंह कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कमल कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ तेज कर दी है. जल्द ही बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दिनदहाड़े व्यापारी से लूट: बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर दिया वारदात को अंजाम