हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशीला पदार्थ नही देने पर फॉर्च्यूनर सवार तीन युवकों ने की फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचा युवक

Rewari Crime news: रेवाड़ी में शुक्रवार देर शाम फॉर्च्यूनर सवार तीन युवकों ने एक नशे का सामान बेचने वाले एक युवक पर गोली चला दी. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

Firing in Rewari
फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने युवक पर फायरिंग की.

By

Published : Mar 12, 2022, 9:03 AM IST

रेवाड़ी:यहां बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है. रेवाड़ी में नशीला पदार्थ की बिक्री में लगातार बढ़ती जा रही है. मोहल्ला संघी के पास एक युवक द्वारा नशीला पदार्थ नहीं देने पर फॉर्च्यूनर कार सवार तीन युवकों ने उस पर गोली चला (Firing in Rewari) दी. हालांकि इस हमले में युवक बाल बाल बच गया. मामले की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

दरअसल मामला शुक्रवार देर शाम का है. यहां नशीला पदार्थ देने से मना करने पर फॉरच्यूनर कार में सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति पर दोनाली बंदूक से फायरिंग कर दी. जमीन पर बैठ जाने के कारण वह व्यक्ति बाल-बाल बच गया. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद एकत्रित हुई भीड़ को देखकर युवक कार, बंदूक और कारतूसों की बेल्ट मौके पर छोडक़र फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इन चीजों को अपने कब्जे में लेकर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें-टायर में हवा भरते वक्त फटा कंप्रेशर टैंक, एक की मौत

पुलिस के अनुसार हरिराम नाम का एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का काम करता था. वह शराब की बिक्री में लिप्त रहा है. हरिराम के पास कार में तीन युवक पहुंचे. उन्होंने उससे गांजा पत्ती देने को कहा. हरिराम ने उन्हें बताया कि वह यह धंधा छोड़ चुका है तो तीनों युवक जिद करने लगे. इससे उनके बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच एक युवक कार से दोनाली बंदूक लेकर आया और हरिराम पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलने के बाद सिटी एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने वारदात में शामिल सभी चीजों को अपने कब्जे में ले लिया. केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details