रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित राइस फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर वीरवार को अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि लकड़ी के कैरेट जलकर राख हो गए. आग इतनी तेजी से फैली कि हाईवे पर 2 से 3 किलोमीटर तक धुआं ही धुआं दिखाई दिया. सूचना के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी अनुसार रेवाड़ी में राइस कंपनी की काफी एकड़ जमीन दिल्ली-जयपुर हाइवे से सटे गांव ओढी की सीमा में है. इस जमीन पर हजारों लकड़ी के कैरेट रखे हुए हैं. इन्हीं कैरेट पर चावल की बोरियां रखी जाती है. गुरुवार दोपहर बाद सूचना मिली कि लकड़ी के कैरेट में आग लग गई. पहले एक-दो कैरेट में आग लगी थी. कुछ देर में आग पूरे इलाके में फैल गई.
बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि फैक्ट्री की खाली जमीन पर रखे कैरेट में गुरुवार की दोपहर बाद भीषण आग लग गई. जिस के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी बावल और रेवाड़ी से बुलाई गई. उससे कुछ ही दूरी पर इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है. आग की वजह से पेट्रोल पंप भी खतरा मंडराने लगा था. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची गई.