रेवाड़ी:शहर में शनिवार सुबह अचानक एक कपड़ों के शोरूम में आग लगने से शोरूम में रखे कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया. रेवाड़ी के शोरूम में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शो रूम में करीब 25 से 30 लाख रुपये का सामान बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी में दिल्ली रोड जेएलएन नहर के पास यूनिक स्टोर के नाम से एक कपड़े का शोरूम है. जिसमें आज सुबह अचानक आग लग गई. लोगों ने जब शोरूम से धुंआ निकलते देखा तो आग लगने के बारे में पता चला. फायर बिग्रेड के पहुंचने तक आग ने पूरे शोरूम को अपने आगोश में ले लिया था और इसमें रखे रेडीमेड कपड़े और फर्नीचर जलकर राख हो गए.
पढ़ें:सेप्टिक टैंक और सीवर में श्रमिकों की मौत मामले में तीसरे नंबर पर हरियाणा, 5 सालों में 40 मजदूरों की मौत
हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की थी लेकिन वे आग को काबू नहीं कर पाए. बड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवार ने अंदेशा जताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. वे शाम को शोरूम बंद कर के अपने घर चले गए थे और शनिवार सुबह उन्हें शोरूम में आगजनी की सूचना मिली थी.
पढ़ें:Murder in Sonipat: खरखौदा में शख्स ने की पत्नी और 8 साल के बेटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उधर, शहर थाना पुलिस रेवाड़ी ने बताया कि रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर कपड़े के शोरूम में आग लगने के मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक तौर पर शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा है. रेडीमेड कपड़े के शोरूम में आगजनी के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने इस दौरान बताया कि आग लगने पर तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दें ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके.