रेवाड़ी:हरियाणा के जिले रेवाड़ी में नकाबपोश लुटेरों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1 लाख 20 हजार रुपये लूट (finance company employee robbed in rewari) लिए. वारदात उस वक्त हुई जब कर्मचारी गांवों में ग्रुप मेंबर से रूटीन किस्त लेकर वापस लौट रहा था. बावल थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा के बोदला स्थित सेक्टर-3 निवासी पवन कुमार रेवाड़ी स्थित सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता हैं. उसकी कंपनी ग्रामीणों महिलाओं के ग्रुप को ऋण देती हैं. मंगलवार को वह रेवाड़ी के बावल एरिया में पड़ने वाले गांव रायपुर, झाबुआ, लोढ़ोत, किशनपुरा से करीब 1 लाख 20 हजार रुपये इकट्ठे करने के बाद बाइक से वापस गांव शेखपुर आ रहा था.
एक बैग में नकदी रखी हुई थी. इसी बीच उसके पीछे बाइक पर आ रहे दो नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया. नीचे गिरते ही नकदी से भरा बैग भी गिर गया. इससे पहले पवन उठकर कुछ समझ पाता सप्लेंडर बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने नकदी से भरा बैग अपने कब्जे में लिया और फरार हो गए. बैग में 1 लाख 20 हजार की नकदी के अलावा बाइक के कागजात, एक टेबलेट और अन्य सामान था.