रेवाड़ी:73वें गणतंत्र दिवस को पूरे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. वहीं रेवाड़ी में भी इस पर्व के (Republic Day in Rewari) लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार को गणतंत्र दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल हुई. इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान डीसी यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी परेड ग्राउंड में निरीक्षण किया. बात दें कि रेवाड़ी के जिलास्तरीय समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ध्वजारोहण करेंगी. इसके साथ ही जिला मुख्यालय सहित उपमंडल बावल व कोसली में भी गणतंत्र दिवस समारोह होंगे.
डीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और फाइनल रिहर्सल के दौरान बच्चे में काफी उत्साह दिखा. गणतंत्र दिवस के उत्सव को मनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं, ताकि इस उत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाया जा सके. रेवाड़ी के अभय सिंह चौक स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में 73वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को हुई रिहर्सल में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ परेड का अभ्यास किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास से किया.