हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उधार में सामान नहीं दिया तो दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा - रेवाड़ी में दुकानदार से मारपीट

रेवाड़ी में दबंगों ने रविवार को किराना स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की. दरअसल दुकानदार ने दबंगों को सामान उधार में देने से मना कर दिया था. जिसके बाद दबंगों ने दुकान में तोड़फोड़ की और दुकानदार से मारपीट की.

fight with shopkeeper in rewari
fight with shopkeeper in rewari

By

Published : Jun 25, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 10:27 PM IST

रेवाड़ी में क्राइम की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां दबंगों ने किराना स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की. दरअसल किराना स्टोर संचालक ने दबंगों को उधार में सामान देने से मना कर दिया है. उधार में सामान नहीं देने से खफा दबंगों ने किराना स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने दुकानकार के साथ भी मारपीट की और दुकान से 13 हजार रुपये भी लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने दुकानदार को डंडों से पीटा.

ये भी पढ़ें- भिवानी पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: दुला गैंग का सरगना दलवीर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. शहर ने निजी अस्पताल में दुकानदार का इलाज जारी है. घायल दुकानदार की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में कुतुबपुर के हेमंत डागर ने बताया कि उसने रामपुरा चौक पर किराना स्टोर खोला हुआ है. रविवार की शाम को गौरव, रानी, हेमंत उर्फ हांडी उसके स्टोर पर आए और उधार में सामान देने को कहा.

जब हेमंत ने सामान उधार देने से मना किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. वो दुकानदार से झगड़ा कर उसकी दुकान से चले गए. कुछ देर बाद सभी आरोपी लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और हेमंत की दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. उन्होंने दुकान में रखे फ्रिज, काउंटर समेत सारा सामान तोड़ दिया. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दुकानदार की लाठी डंडों से पिटाई की. आरोपियों ने दुकानदार के सिर में डंडा मार दिया. जिससे वो बेहोश हो गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 25, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details