रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे में एक बदमाश ने जमकर उत्पात मचाया. आरोपी अपने साथी बदमाशों के साथ पहुंचा और अपने ही ससुर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित ससुर के दोनों पैर और हाथों पर चोटें आई हैं. रेवाड़ी में मारपीट के दौरान पीड़ित व्यक्ति के शरीर में 6 जगह फ्रैक्चर हुए हैं. पीड़ित का रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि आरोपी को रेवाड़ी में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हो चुकी है. वह कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था.
जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा के मोहल्ला शिव नगर स्थित गली नंबर-6 निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रितु की शादी भटसाना निवासी दीपक के साथ की थी. उसके जमाई ने गांव में ही किसी युवक का मर्डर कर दिया था. इसके बाद वह जेल चला गया था और उसकी बेटी रितु ससुराल से वापस अपने मायके आकर रहने लग गई. मर्डर के मामले में कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुना दी.
पढ़ें :गुरुग्राम में बदमाशों की गुंडागर्दी, एक कार सवार युवक को किया लहूलुहान
इधर, रितु का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जमानत पर आने के बाद दीपक अपनी पत्नी रितु को लेने के लिए गया था. लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे नहीं भेजा. इसके बाद वह दोबारा उसके घर गया और रितु व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर आया. इस धमकी को लेकर दीपक की शिकायत पुलिस को भी की थी. पीड़ितों का आरोप है कि इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.