हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दामाद ने ससुर पर किया जानलेवा हमला, साथियों के साथ ससुराल में जमकर मचाया उत्पात - Rewari news update

रेवाड़ी में दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर ससुर पर जानलेवा हमला (Fight with father in law in Rewari) कर दिया. आरोपी कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था. रेवाड़ी में हत्या के मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा हुई है और वह जेल में बंद था.

Fight with father in law in Rewari
रेवाड़ी में दामाद ने ससुर पर किया जानलेवा हमला

By

Published : May 26, 2023, 12:19 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे में एक बदमाश ने जमकर उत्पात मचाया. आरोपी अपने साथी बदमाशों के साथ पहुंचा और अपने ही ससुर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित ससुर के दोनों पैर और हाथों पर चोटें आई हैं. रेवाड़ी में मारपीट के दौरान पीड़ित व्यक्ति के शरीर में 6 जगह फ्रैक्चर हुए हैं. पीड़ित का रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि आरोपी को रेवाड़ी में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हो चुकी है. वह कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था.


जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा के मोहल्ला शिव नगर स्थित गली नंबर-6 निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रितु की शादी भटसाना निवासी दीपक के साथ की थी. उसके जमाई ने गांव में ही किसी युवक का मर्डर कर दिया था. इसके बाद वह जेल चला गया था और उसकी बेटी रितु ससुराल से वापस अपने मायके आकर रहने लग गई. मर्डर के मामले में कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुना दी.

पढ़ें :गुरुग्राम में बदमाशों की गुंडागर्दी, एक कार सवार युवक को किया लहूलुहान

इधर, रितु का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जमानत पर आने के बाद दीपक अपनी पत्नी रितु को लेने के लिए गया था. लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे नहीं भेजा. इसके बाद वह दोबारा उसके घर गया और रितु व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर आया. इस धमकी को लेकर दीपक की शिकायत पुलिस को भी की थी. पीड़ितों का आरोप है कि इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आरोप है कि दीपक एक बार फिर अपने ससुराल पहुंचा और रितु के पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी दीपक सफेद रंग की कार में सवार होकर आया था.

पढ़ें :लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती को लेकर हुआ बवाल, युवक से मारपीट कर हमलावरों ने किया युवती का अपहरण, जानें पूरा मामला

जिसमें 4- 5 अन्य लोग भी सवार थे. इन्होंने गली के बाहर खड़े नरेश को मौके पर ही दबोच लिया और लाठी डंडे और रॉड से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपी हमला करने के बाद अपने अन्य साथी बदमाशों के साथ कार से फरार हो गए. रेवाड़ी में ससुर से मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details