रेवाड़ी: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 4669 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 233 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 82 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है.
नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि रेवाड़ी में अब 146 कोरोना एक्टिव केस हैं. इनमें डब्लूयूसीएमएस झज्जर में 20, पुष्पांजलि में 3 और पीजीआई आईआईएम रोहतक और एम्स झज्जर में 1-1 मरीज एडमिट हैं, जबकि 120 कोरोना मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है.
डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को जिले से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें 3 खंडोडा, 1-1 रतनथल, अजयनगर, कुतुबपुर, शास्त्री नगर, राधा संतोष कॉलोनी, धारूहेड़ा, बंजारवाड़ा, लियोचौक, बालावास, आनंद नगर, सेक्टर-3 रेवाड़ी और कमलपुर के रहने वाले हैं.