रेवाड़ी:भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह के एक सदस्य को को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी को भैरू गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
रेवाड़ी हेल्थ डिपार्टमेंट (Rewari Health Department) की सूचना के अनुसार रितेश नाम का एक दलाल जिले में गर्भवती महिलाओं को ले जाकर भ्रूण लिंग जांच कराता है. गुप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त जसविंदर सिंह और सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की गई. पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉक्टर विशाल राव पीएससी फतेहपुरी के मेडिकल अफसर डॉ अविनाश यादव, पुलिस प्रशासन की ओर से एएसआई कृष्ण ,सुनीता, हेड कांस्टेबल नरसिंह धरमवीर कांस्टेबल कविता की टीम ने दलाल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना तैयार की. एक गर्भवती महिला को डिकाय पेशेंट बनाया गया.
डिकाय पेशेंट ने दलाल रितेश से उसके मोबाइल नंबर पर भ्रूण जांच कराने के लिए संपर्क किया. संपर्क साधने पर दलाल रितेश ने 50 हज़ार रुपए मांगे तथा अटेली मंडी बस स्टॉप पर बुलाया. शुक्रवार को दलाल के कहने पर डिकाय पेशेंट और अटेंडेड अटेली मंडी बस स्टैंड पर पहुंचे. वहां से दलाल उनकी कार में सवार हो गया. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम उनका पीछा करती रही. यहां पर दलाल रितेश ने 50 हजार डिकाय पेशेंट से ले लिए. पैसे लेने के बाद हुए उन्हें सिंघाना रोड पर ले गया.