रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक महिला सफाई कमर्चारी की मौत हो (Accident In Rewari ) गई. महिला सफाई कर्मचारी की मौत मशीन में दुपट्टा फंसने के बाद हुई है. महिला रेवाड़ी के एक मेटल कंपनी में सफाई कर्मचारी का काम करती थी. पुलिस ने कंपनी के मालिक और सुपरवाइज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव की रहने वाली 30 साल की दीपा गणपत नगर स्थित नविन्द्रा मेटल वर्कस में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत थी. आरोप है कि मंगलवार को ड्यूटी के वक्त दीपा पर सुपरवाइजर विजय व कंपनी मालिक नरेन्द्र कुमार ने चालू मशीन की सफाई करने के लिए दबाव बनाया. सफाई करते वक्त दीपा का दुपट्टा मशीन में उलझ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मशीन में दुपट्टा फंसने से सफाईकर्मी की मौत, कंपनी मालिक व सुपरवाइजर पर केस दर्ज - Fir Against Company Owner and Suprewiser
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्थित एक मेटल कंपनी में एक महिला सफाई कर्मचारी का दुपट्टा मशीन में उलझ गया जिससे उसकी मौत हो (worker died in metal company in rewari) गई. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कंपनी के मालिक व सुपरवाइजर पर FIR दर्ज कर ली है.
दीपा के देवर होशियार सिंह ने आरोप लगाया कि कंपनी मालिक व सुपरवाइजर हर दिन उस पर इसी तरह मशीन की सफाई करने का दबाव बनाते थे जिसकी वजह से उनकी जान गई. होशियार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया (Fir Against Company Owner and Suprewiser) है.
परिजनों की मानें तो दीपा के पति देवेन्द्र की 6 महीने पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद ही वह कंपनी में नौकरी करने लगी थी. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. इनमें से एक लड़का तो सिर्फ 18 महीने का है. बुधवार को दीपा के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.