रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी जिले में महिला हेड कॉन्सटेबल ने (female head constable suicide) आत्महत्या कर ली है. हरियाणा पुलिस में तैनात महिला हेड कॉन्सटेबल की ड्यूटी रेवाड़ी के महिला थाने में तैनात थी और पुलिस लाइन में अपने निवास पर रहती थी. किसी काम से घारूहेडा गयी हुई थी. दिल्ली जयपुर हाईवे विपुल गार्डन (Delhi Jaipur Highway Vipul Garden) के पास महिला कॉन्सटेबल ने आत्महत्या (suicide case in rewari) कर ली. वहीं घारूहेडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैै और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना रेवाड़ी में तैनात महिला हेड कॉन्सटेबल 36 वर्षीय ने आत्महत्या कर ली. वह पुलिस लाइन में ही रहती थी. वह शुक्रवार को धारूहेड़ा गई थी उसने किस वजह से आत्महत्या (suicide case in rewari) की इसकी अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है और ना ही कोई भी सुसाइड नोट बरामद किया गया है.वहीं रेवाड़ी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
महिला हेड कॉन्सटेबल पिछले कई सालों से महिला थाने में तैनात थी. थाना के प्रभारी मास्टर बिजेंद्र ने कहा कि हेड कॉन्सटेबल की मौत को लेकर सामान्य कार्रवाई की गई है. मृतका के परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है. घारूहेडा थाना के प्रभारी मास्टर बिजेंद्र ने कहा कि हेड कॉन्सटेबल की मौत को लेकर सामान्य कार्रवाई की गई है.