हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के खिलाफ झज्जर में किसान करेंगे बड़ा प्रदर्शन

रेवाड़ी में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए रणनीति बनाई गई.

farmers will protest against agricultural laws in jhajjar
कृषि कानूनों के खिलाफ झज्जर में किसान करेंगे बड़ा प्रदर्शन

By

Published : Oct 23, 2020, 8:50 PM IST

रेवाड़ी:कृषि कानूनों को लेकर किसानों का रोष जारी है. प्रदेशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के धरने जारी हैं. किसानों का कहना है जबतक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेगी वो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. अब किसान कृषि कानूनों पर अपना विरोध जताने के लिए नई रणनीति बना रहे हैं.

हरियाणा के झज्जर में आने वाले दो नवंबर को प्रदेश के किसानों द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन कर कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आवाज उठाई जाएगी. किसानों द्वारा सरकार को इन तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाध्य किया जाएगा. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान का कहना है कि किसानों के विरोध के बाद कानून बनाना औद्योगिक घराने को खुश करना है.

कृषि कानूनों के खिलाफ झज्जर में किसान करेंगे बड़ा प्रदर्शन

उनका कहना है कि हमें भरोसा है कि आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ेगा और कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़ेगा. सत्यवान ने कहा कि इन कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष तालमेल कमेटी ने 26 और 27 नवंबर को दिल्ली चलो का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले दो नवंबर को झज्जर में रोहतक, हिसार और गुरुग्राम के किसान प्रदर्शन करेंगे और पीएम के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें:-अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details