रेवाड़ी:किसानों ने 18 फरवरी को रेवाड़ी-रोहतक, रेवाड़ी-जयपुर रेलवे लाइन पर चक्का जाम करने का ऐलान किया है. इसके चलते पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. किसान नेता समय सिंह ने बताया कि रेवाड़ी- रोहतक रेल मार्ग को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जाम किया जाएगा.
'4 घंटे जाम रहेंगे रेल रूट'
इसके लिए उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि इन चार घंटों के दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद है. कृपया करके यात्री 4 घंटे के लिए रेल में यात्रा ना करें. उन्होंने कहा कि हम किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहते, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार है कि मानती ही नहीं है.
रेल रोको अभियानः किसान बोले, 'असुविधा के लिए खेद है' ये भी पढ़िए:किसानों के रेल रोको अभियान से झज्जर पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
समय सिंह ने एक बार फिर सरकार से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कही. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामकिशन मेहलावत ने कहा है कि रेवाड़ी-जयपुर मार्ग पर चक्का जाम रहेगा. यात्री इन चार घंटों में रेल से यात्रा ना करें.