हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान के किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश - bahrod farmers protest

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पिछले कई दिनों से चल रहे कृषि कानून के विरोध में किसान धरने पर बैठे थे. गुरुवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसान हरियाणा सीमा में बैरिकेड तोड़कर प्रवेश कर गए.

हरियाणा राजस्थान किसान आंदोलन
हरियाणा राजस्थान किसान आंदोलन

By

Published : Dec 31, 2020, 4:46 PM IST

बहरोड़: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पिछले कई दिनों से चल रहे कृषि कानून वापस लेने के मामले में गुरुवार को भड़के किसानों ने हंगामा कर दिया और सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हरियाणा सीमा में घुस गए. हरियाणा प्रशासन ने सभी किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित बावल के पास रोक लिया है.

राजस्थान के किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश

इस घटना के बाद हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर किसान और हरियाणा प्रशासन आमने-सामने आ गए. इस दौरान किसान और हरियाणा प्रशासन में झड़प हो गई. किसी तरह से हरियाणा और राजस्थान प्रशासन ने मामला शांत कराया. अब किसान दोबारा से धरना देकर बैठ गए हैं.

ये भी पढ़ें-कानून वापस नहीं हुए तो संसद में हल चलेगा और बाजरे की खेती होगी- किसान

बता दें कि केंद्र सरकार और किसानों में पिछले कई दिनों से कृषि कानून को वापस लेने की वार्ता चल रही थी. जिस पर गुरुवार को दो मांगों पर किसानों और केंद्र सरकार के बीच सहमति बन गई थी. बाकी दो कानून को लेकर 4 जनवरी को वार्ता होनी थी, लेकिन उससे पहले ही श्रीगंगानगर के किसानों ने हरियाणा बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details