रेवाड़ी: नए कृषि कानूनों को लेकर कंपा देने वाली सर्दी के बीच किसान आंदोलन कर रहे हैं. 18 दिन बीत जाने के बाद भी किसान और सरकार के बीच समझौता नहीं हो सका है. इस बीच जयपुर-दिल्ली हाईवे को किसान संगठनों ने जाम कर दिया.
जयपुर से दिल्ली जाते समय किसानों के काफिले को हरियाणा-राजस्थान स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा अवरोधक लगाकर रोक दिया गया है. जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली जाने वाला मार्ग प्रभावित हुआ है.
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर किसानों का प्रदर्शन पुलिस ने दिल्ली जाने वाले रास्ते को किया डायवर्ट
जयपुर से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर जाम लगने के बाद प्रशासन ने खंडोडा बॉर्डर की साइड से वाहनों को डायवर्ट कर दिया, ताकि लोगों को लंबी कतारों से निजात दिलाई जा सके. रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि जयपुर से दिल्ली जाते समय किसानों के काफिले को जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर अवरोधक लगाकर रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा-राजस्थान सीमा: जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों ने शुरू किया धरना
जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया. दूसरी ओर दिल्ली से जयपुर जाने वाले मार्ग को भी किसानों द्वारा रोक दिया गया था, लेकिन किसानों को समझाने के बाद दिल्ली से जयपुर जाने वाला मार्ग खोला जा चुका है. अभी किसान संगठनों से हमारी बात चल रही है, हो सकता है जल्द ही जयपुर से दिल्ली जाने वाला मार्ग भी खोल दिया जाए.