रेवाड़ी:कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना 18 दिनों से लगातार जारी है. किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे को ब्लॉक करने का फैसला लिया है. जिसके लिए राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं.
किसान संगठनों ने हरियाणा-राजस्थान सीमा को जयसिंहपुर खेड़ा पर पूरी तरह से सील कर दिया है. यहां सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद हैं. किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों को साथ लेकर आए हैं. जिस कारण जाम की स्थिति बन गई है.