हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा-राजस्थान सीमा: जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी

जयपुर से दिल्ली आने वाले रास्त को किसानों ने जाम कर दिया है. ये जाम हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर लगा है. जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों ने धरना शुरू कर दिया है. योगेंद्र यादव किसानों का नेतृत्तव कर रहे हैं.

farmers protest at haryana rajasthan border
farmers protest at haryana rajasthan border

By

Published : Dec 13, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 9:38 PM IST

रेवाड़ी:कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना 18 दिनों से लगातार जारी है. किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे को ब्लॉक करने का फैसला लिया है. जिसके लिए राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं.

जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों ने शुरू किया धरना, देखें वीडियो

किसान संगठनों ने हरियाणा-राजस्थान सीमा को जयसिंहपुर खेड़ा पर पूरी तरह से सील कर दिया है. यहां सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद हैं. किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों को साथ लेकर आए हैं. जिस कारण जाम की स्थिति बन गई है.

ये भी पढे़ं-किसानों के समर्थन में उतरी नारी शक्ति, बोलीं- इतिहास गवाह, हमने जीती है हर लड़ाई

किसानों का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव और समाजसेवी मेधा पाटकर कर रही हैं. योगेंद्र यादव ने बताया कि किसान दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर रोक दिया गया है. किसान अब यहीं धरना देंगे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details