रेवाड़ी:दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित साबी पूल के पास सुखदेव ढाबा पर पिछले तीन दिनों से किसान संगठनों ने डेरा डाला हुआ है. कड़कड़ाती ठंड और बारिश में इन किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए एक सीआरपीएफ जवान और कुछ समाज सेवी लोग आगे आए हैं.
किसानों के लिए चिकित्सा, खानपान, जलपान, गर्म कपड़े और बढ़ती ठंड में ऊर्जा देने के लिए बादाम बांटे जा रहें हैं और जो किसान पुलिस के साथ हुई झड़प में घायल हुए थे उनका इलाज किया जा रहा है.
छुट्टी पर अपने घर आए सीआरपीएफ जवान जितेंद्र का कहना है कि हम किसानों के साथ खड़े हैं और जब तक सरकार इन किसानों की मांगे नहीं मान लेती तब तक हम भी सरकार का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि इन किसानों द्वारा उगाया गया अनाज पूरा देश खाता और अब ये किसान आंदोलन नहीं बल्कि जन आंदोलन बन गया है.