रेवाड़ी:एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत फिरोजपुर से चली पंजाब मेल दिल्ली की बजाय सोमवार की सुबह रेवाड़ी पहुंच गई. जब ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर रूकी. तो उस समय रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में रेलवे व स्थानीय पुलिस मौजूद थी.
दरअसल इस ट्रेन में सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी किसान सवार थे. सूचना मिलते ही इस ट्रेन का रूट दिल्ली की बजाय रेवाड़ी कर दिया गया. रेवाड़ी स्टेशन पर किसानों को तो उतार ही दिया गया. साथ ही दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी उतरना पड़ा. जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
किसान दिल्ली जाने के लिए थे ट्रेन में सवार
जानकारी के अनुसार पंजाब मेल बीती रात को फिरोजपुर से मुंबई के लिए निकली थी. इसे दिल्ली पहुंचकर गंतव्य को जाना था, लेकिन फिरोजपुर से ही भारी संख्या में किसान झंडे लगे डंडों के साथ इसमें सवार हो लिए. जैसे ही रेल प्रशासन को पता चला कि ट्रेन में बड़ी संख्या में कथित आंदोलनकारी किसान बिना टिकट यात्रा करते हुए दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. तो इस ट्रेन को पहले रोहतक में ही रोक दिया गया.
रोहतक में ट्रेन को रोककर किसानों को उतारा गया ट्रेन से नीचे
यहां सैकड़ों किसानों को उतार दिया गया. अब इस ट्रेन को यहां से दिल्ली जाना था, लेकिन रेल प्रशासन ने इसे रेवाड़ी भेजने का निर्णय लिया. ट्रेन के रेवाड़ी पहुंचने से पूर्व इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों व पुलिस को दे दी गई. स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपीएफ, वेस्ट ठाणे पुलिस भारी संख्या में जमा हो गई.